शादी समारोह में खाना खाने के बाद अचानक बिगड़ी 40 लोगों की तबीयत, 10 की हालत गंभीर

ख़बरें अभी तक।  झारखंड के एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 40 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। हालत बिगड़ने के बाद सभी लोगों को आनन- फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि 40 लोगों में से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल है। हालत गंभीर होने पर बच्चों समेत कई लोगों को एमजीएम अस्पताल में भी भर्ती किया गया है। यहां पर सभी का उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक मामला जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित यशोदानगर का है। बताया जा रहा है कि यहां गांव में शादी समारोह के दौरान सभी लोगों ने खाना खाया। लेकिन खाना खाने के बाद ही सभी लोगों की उल्टियां होने लगी और तबीयत बिगड़ने लगी। यह देख वहां मौजूद गांव के अन्य लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहल अस्पताल में सभी 40 लोगों का इलाज जारी है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ मामले की जांच कर रहे हैं।