ट्रांसफार्मरों से तेल चुराने वाला गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

खबरें अभी तक। शहर में लगे ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का सिविल लाइन थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सुखजीत सिंह उर्फ दाना सहित 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से चार ऑटो रिक्शा, 1150 लीटर तेल और अन्य सामान बरामद किया गया है। कुछ दिन पहले रानी का बाग क्षेत्र में एक ही रात में छह ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर लिया गया था। इस कारण 24 घंटे से ज्यादा रानी का बाग इलाके में बिजली गुल रही थी।

एडीसीपी (टू) संदीप मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में पकड़े गए आरोपितों की पहचान छेहरटा के हरकिशन नगर निवासी किशन चंद, हैपी उर्फ भोला, संधू कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह उर्फ बादल, चमरंग रोड स्थित एकता नगर निवासी सुरजीत सिंह, नारायणगढ़ निवासी बलजीत सिंह, बालटियां वाला मोहल्ला निवासी सन्नी, घनुपुर काले निवासी रमेश कुमार, एकता नगर निवासी सुखजीत उर्फ दाना, न्यू हमीद पुरा निवासी करणबीर सिंह, खंडवाला निवासी बबलू, नारायणगढ़ निवासी शमशेर सिंह, तरनतारन रोड स्थित शेर सिंह कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह, तरनतारन रोड स्थित भाई मंझ सिंह रोड निवासी सुखा सिंह, घनुपुर काले निवासी रिकू उर्फ सागर, हमीदपुरा निवासी हरदीप सिंह के रूप में बताई है।

एडीसीपी मलिक ने बताया कि सिविल लाइन थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करते हैं। आरोपितों ने दोबुर्जी के पास एक खाली जगह पर गोदाम बनाया हुआ है। वहां पर चोरी का तेल रखा जा रहा है। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपितों को तीन ऑटो रिक्शा सहित काबू कर लिया।

बाद में दोबुर्जी स्थित गोदाम में आरोपितों की निशानदेही पर छापामारी की गई तो वहां से 1150 लीटर तेल, एक अन्य आटो रिक्शा (कुल चार आटो रिक्शा) बरामद किए गए। आरोपितों ने पूछताछ में भी स्वीकार किया है कि वह कई ट्रांसफार्मरों को अपना निशाना बना चुके हैं।