ख़बरें अभी तक: हरियाणा में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की प्लानिंग शुरू कर दी है…. बेरोजगारी एंव सरपंचों के धरना प्रदर्शन और किसानों की मांगों समेत कई मुद्दों को लेकर हरियाणा कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना चुकी है…
हरियाणा सरकार पर निशाना
इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला… भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरपंचों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला… भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरपंचों पर हरियाणा सरकार अत्याचार कर रही है…. लेकिन सरकार ये भूल रही है कि प्रजातंत्र में सरकार लाठी गोली के बल पर नहीं चलती…
वहीं बेरोजगारी और बढ़ते कर्ज को लेकर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया… उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है…. लेकिन सरकार विकास के लिए कोई काम नहीं कर रही है और सिर्फ कर्ज पर कर्ज ले रही है…
13 मार्च को राजभवन कूच
इसके साथ ही कांग्रेस कांग्रेस ने 13 मार्च को राजभवन कूच करने की रणनीति भी बनाई है….. 13 मार्च को चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय से लेकर राजभवन तक हिडिंबर्ग कि रिपोर्ट और प्रादेशिक मुद्दों को लेकर कांग्रेस पैदल मार्च निकालेगी.. साथ ही 2 अप्रैल से कांग्रेस का विपक्ष आपके समक्ष अभियान यमुनानगर से शुरू होगा…