हिमाचल विधानसभा में उठेगा धारा 118 का मुद्दा, सता पक्ष को घेरेगा विपक्ष

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र में आज सदन के विपक्ष उठाएगा हिमाचल प्रदेश में भू अधिनियम की धारा 118 में किये जा रहे बदलावों के मामला। कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के ज़रिए ये मामला आज के लिए प्रस्तावित किया है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इंवेस्टरमीट के बहाने प्रदेश के संसाधनों को बाहरी लोगों को बेचने की रणनीति पर काम कर रहे रही है।

जबकि सदन के बाहर कांग्रेस की युवा ब्रिगेड सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करेगी। ज्वलंत मुद्दों पर प्रदर्शन करने वाली है। इस तरह से सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह कांग्रेस आज सरकार के खिलाफ सदन से सड़क का हमलावर रहने वाली है।