पी. चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका, 26 तक रहेंगे कस्टडी में

ख़बरें अभी तक । आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट से कोई भी राहत नही मिली है. पी. चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे. कोर्ट ने गुरुवार को चिदंबरम को 5 दिन सीबीआई हिरासत में रहने का फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी की निजी गरिमा का हनन ना हो. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने यह फैसला सुनाया. वहीं कोर्ट ने कहा कि चिदंबरम के वकील रोजाना 30 मिनट तक उनसे मुलाकात कर सकेंगे. इसके अलावा परिवार भी रोजाना 30 मिनट तक चिदंबरम से मुलाकात कर सकेगा. बता दें कि जांच एजेंसी ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड की मांग की थी.