उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएचडी और एमफिल के लिए मांगे गए 52 सीटों पर आवेदन

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने PHD की 31 और  MPhil की 19 सीटों पर छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि आवेदन के लिए अंतिम तिथि 13 सिंतबर निर्धारित की गई है। शोध प्रवेश परीक्षा 13 अक्टूबर को होगी। पीएचडी को-ऑर्डिनेटर डॉ. मनोज किशोर पंत ने बताया कि व्याकरण में पीएचडी की 10 सीटें और एमफिल की चार सीटें, संस्कृत साहित्य में पीएचडी की 12 और एमफिल की सात सीटें, ज्योतिष में पीएचडी की चार और एमफिल की एक सीटें, योग में पीएचडी की तीन और एमफिल की तीन सीटें, भाषा एवं आधुनिक ज्ञान विज्ञान के अंतर्गत हिंदी में पीएचडी की दो और एमफिल की चार सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं।

डॉ. पंत ने बताया कि पीएचडी और एमफिल में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से 500 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएचडी और एमफिल में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://usvv.ac.in/ से डाउनलोड किए जा सकते हैं।