प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे हेलीपैड

खबरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध बुधवार को समाप्त हो गया. ऊना सदर के कांग्रेस विधायक से जुड़े शराब प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को आश्वस्त किया कि इस पूरे मामले की IG की देखरेख में CID निष्पक्ष जांच करेगी.

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में हेलीपैड का निर्माण करेगी. सीएम जयराम ने ये भी कहा कि उड़ान-2 योजना के तहत प्रदेश में 6 हेलीपोर्ट भी बनाए जा रहे हैं. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि नवनिर्मित हेलीपोर्ट में 2 हैलीकॉप्टर उतारे जा सकें.