समय पर बारिश न होने से सूखे से परेशान किसान

खबरें अभी तक। प्रदेश के दर्जनों तहसीलों की किसानी अकाल की चपेट में है. समय पर बारिश नहीं होने की वजह से फसलें चौपट होने की कगार पर आ गई है. इन इलाकों को सूखा ग्रस्त घोषित किये जाने की बात विपक्षी दलों ने भी कही है. मौसम विभाग की मानें तो लगभग 50 से ज्यादा तहसीलों में बेहद कम बारिश हुई है और राज्य सरकार भी इस विषय को लेकर चिंतित है.

हालांकि म को बांधो से पानी देने का ऐलान सरकार ने कर दिया है. सवाल यह है कि जब बांध खुद प्यासे हो.. तो बाकी की प्यास कैसे बुझाये. भाजपा किसान नेता ने कांग्रेस सरकार को किसानो के प्रति  संवेदनशील न होने का भी आरोप लगाया है.  जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी राज्य सरकार को किसानो को  सिंचाई पानी के मुद्दे को लेकर आड़े हाथो लिया है.