सुधीर शर्मा का टिकट अभी फाईनल नही हुआ, हाईकमान फैसला लेगा -राठौर

ख़बरें अभी तक . लोकसभा चुनाव के बाद हिमाचल में दो विधानसभा क्षेत्रों में अब उपचुनाव होने है. इसके चलते प्रदेश में सियासी माहौल गरमाने लगा है. इसी के चलते धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने है. चुनाव को लेकर धर्मशाला से कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को टिकट देने की बातों को प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने लगाम लगा दिया है. राठौर ने कहा कि उपचुनाव के लिए अभी सुधीर शर्मा का टिकट फाइनल नहीं हुआ है. कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव के लिए टिकट का फैसला हाईकमान की करेगा. इस दौरान सुधीर शर्मा के बीजेपी में शामिल होने वाली ख़बर को महज अफवाह बताया है. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही हिमाचल में उपचुनाव हो सकते है. प्रदेश में धर्मशाला व पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को करवाना है. चुनाव में टिकटो को लेकर बीजेपी व कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है.