एचआरटीसी में सफर करना हुआ महंगा, निगम ने बढ़ाया किराया

ख़बरें अभी तक । एचआरटीसी की बसों में अब लोगों को सफर करना महंगा पड़ेगा. बताया जा रहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने किराए में बढ़ोतरी की है. पंजाब में बसों का किराया बढ़ाने के बाद निगम ने हिमाचल में भी किराया बढ़ा दिया है. यात्रियों को वोल्वो और साधारण बसों में 5 से लेकर 10 रुपये तक अतिरिक्त दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न शहरों में जाने के लिए देने होंगे. पहले धर्मशाला-दिल्ली जाने वाली वोल्वो बस में 1347 रुपये किराया लगता था, लेकिन अब यात्रियों को 1363 रुपये देने होंगे, जबकि साधारण बस में 614 के बजाय अब 621 रुपये किराया लगेगा.चंडीगढ़ के लिए वोल्वो बस में 771 के बजाय 782 और साधारण बस में 380 से बढ़कर 386 रुपये देने होंगे। इसके अलावा लुधियाना के लिए 307 के बजाय 312, अनूपगढ़ के लिए 703 के बजाय 720, हरिद्वार के लिए 633 के बजाय 640, पठानकोट के लिए 160 के स्थान पर 162 रुपये किराया लगेगा.