जिला सोलन मुख्यालय स्थित सेब मंडी में सेब कारोबार बारिश के चलते बंद

ख़बरें अभी तक। जिला सोलन मुख्यालय स्थित सेब मंडी में सेब कारोबार बारिश के चलते बंद कर दिया गया है। मंडी समिति सोलन द्वारा यह आदेश भारी बारिश को देखते हुए दिए गए है। साथ ही मंडी के सामने बने शैडों को भी खाली करने के निर्देश दे दिए गए है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। मंडी में कार्यरत सभी व्यापारियों और आढ़तियों को सूचित किया गया है कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते यहां सेब व्यापार को तुरंत बंद कर दिया जाए।

यहां आप को बता दें कि जिस स्थान पर सेब मंडी लगती है वह मिट्टी डालकर तैयार किया गया है। ऐसे में भारी बारिश के कारण मिट्टी दलदल में तब्दील हो गई है। ऐसे में यहां पर गाडिय़ां फंस रही है। साथ ही इस स्थान के धंसने की संभावना भी है। मौसम सामान्य होने पर दोबारा यहां पर कारोबार शुरू किया जाएगा। सब्जी एवं फल मंडी समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के चलते यह आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम सामान्य हो जाएगा तब फिर से सेब मंडी को चालू कर दिया जाएगा।