ऊना: पूर्व पीएम स्व० राजीव गांधी की जयंती पर रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन

ख़बरें अभी तक: जिला ऊना में युवा कांग्रेस ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार ने किया। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 22 कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी जयंती पर रक्तदान किया। वहीं पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश की एकता व अखंडता कायम रखने के लिए अपना बलिदान दिया था और उनके युवा व दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने विश्व के राजनीतिक पटल पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कुलदीप कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भारत में कम्प्यूटर युग का जनक भी माना जाता है।