हिमाचल: हमीरपुर में बारिश का कहर, लगभग 55 करोड़ 38 लाख का नुकसान

ख़बरें अभी तक। बारिश से 31 करोड पीडब्यूडी विभाग, 21 करोड आईपीएच विभाग, एक करोड कृषि और बिजली विभाग को पहुंचा है।  जिला में करीब एक करोड़ रुपए की फसल बर्बाद हो चुकी है। इसके अलावा कई सड़कें, पुल , मकान व वाहन बारिश के कारण आए सैलाब में क्षतिग्रस्त हुए है।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में कुल  55 करोड रुपए की सरकारी व गैर सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। इसके अलावा गत दिवस हुई बारिश से करीब एक करोड़ रुपए की फसलें,3 करोड़ 61 लाख रुपए पेयजल योजनाओं ,3 करोड़ 10 लाख रुपए के नेशनल हाई वे क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में बिजली विभाग को 5 लाख 46 हजार रुपए की चपत लगी है। उन्होने कहा कि 40 लोगों के कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है जिन्हें जल्द ही प्रशासन की ओर से फौरी राहत दी जाएगी।