मुख्यमंत्री के पीएसओ की फेसबुक आईडी हैक, साइबर क्राइम सेल ने दर्ज किया मामला

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ तवेंद्र ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक कारने का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाल रहा है और हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर रहा है। तवेंद्र ठाकुर उनकी आईडी हैक होने से अनजान हैं। तवेंद्र ठाकुर की आईडी से ही मेसेंजर कॉल करके व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गाली ग्‍लौज कर रहा है और मोदी को खत्म करने की बातें कह रहा है।

मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कुछ लोग टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर रहे है और जानबूझकर कर बहुत बड़ा षड्यंत्र रचने की कोशिश कर रहे है। साइबर क्राइम सेल के पास मामला भेज दिया गया है और कौन लोग इसमें शामिल है, इसकी तह तक जाने की कोशिश की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस तरह की सभी चीजों को रोकने के लिए साइबर सेल अलग तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है और बहुत जल्द दोषियों को पकड़ा जाएगा।