लाहौल में फंसे कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा को दो दिन बाद किया एयरलिफ्ट, पहुंचे शिमला

ख़बरें अभी तक:  बीते दो दिन से लाहौल-स्पीति में फंसे कृषि मंत्री रामलाल मारकंडे को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री के हेलीकप्टर को लाहौल भेजा गया जहां से कृषि मंत्री को शिमला लाया गया। कृषि मंत्री 12 बजे शिमला पहुंचे ओर सीधे विधानसभा पहुंच गए।

लाहौल स्पीति में बीते दिन भारी बर्फबारी हुई थी जिसके चलते सड़के बन्द हो गई है और कृषि मंत्री सहित पर्यटक भी काफी तादात में फंसे है। कृषि मंत्री ने कहा कि बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति में काफी तादात में सैलानी फंसे हुए है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है । उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ है।