हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होने से पहले सर्वदलीय बैठक

खबरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होने से पहले सर्वदलीय बैठक हुई.. इस बार का सत्र कई मायनों में खास है. इस सत्र में पांच साल में सबसे ज्यादा 11 बैठकें और सबसे ज्यादा सवाल प्राप्त हुए हैं, सदन को बेहतरीन तरीके से चलाने के लिए सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक भी हुई… इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष अच्छी चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन सरकार अगर माहौल खराब करेगी तो विपक्ष भी चुप नही बैठेगा.

इसके अलावा सरकार की इनवेस्टर्स मीट को लेकर सरलार से जवाबतालबी की जाएगी. तो वहीं दूसरी तरफ डॉ बिंदल ने कहा कि उम्मीद है. सभी सदस्य सत्र का सदुपयोग कर अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओ को प्राथमिकता से उठाएंगे.