आज से शुरु होगा हिमाचल विधानसभा सत्र, 11 दिन तक चलने वाला सत्र 31 अगस्त को होगा खत्म

ख़बरें अभी तक: हिमाचल विधानसभा सत्र आज से शुरु होगा. बता दें कि सदन की कार्यवाही  2 बजे से शुरू होगी.11 दिन तक चलने वाला सत्र 31 अगस्त को खत्म होगा. बता दें कि  विपक्ष प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारियां कर चुका है. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.

इसी दौरान बिलासपुर में कांग्रेस महासचिव और विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर से संबंधित स्थानीय मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में पुल बनाए जाने की जरुरत है लेकिन उस दिशा में सरकार की ओर से कोई काम नहीं किया जा रहा है. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए राम लाल ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने जनता से झूठे वायदे किए हैं और जनता को ठगा है. बीजेपी सरकार ने अभी तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया है.