हिमाचल में बीते दो दिनों में हुई भारी बारिश से राज्य में दो दर्जन लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से पिछले तीन दिनों के भीतर ही दो दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग अभी भी लापता है। सबसे ज़्यादा मौते एक दर्जन शिमला में हुई हैं। इसके अलावा प्रदेश में 9 नेशनल हाइवे सहित 887 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गए। राजधानी शिमला में भी 403 सड़कें बन्द थी जिनको खोलने का कार्य जारी है। 575 करोड़ का नुकसान इस दौरान हुआ है।

हिमाचल में बारिश के कोहराम के बाद मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि वह जल्द से सड़कों की बहाली करें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन दिनों के भीतर 25 लोग काल का ग्रास बने है। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री राम लाल मार्कंड़य भी स्पीति में फंसे है। इसके अलावा सैलानी भी कुछ जगह फंसे है उनको भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ये सभी लोग सुरक्षित है। बाकि बिजलीं व पानी को भी रिस्टोर करने की कोशिश की जा रहे है।