भारी बारिश के चलते कल 4 जिलों में बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, आदेश जारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस संबंध में शिमला, सोलन, कुल्लू और सिरमौर के उपायुक्तों ने आदेश जारी कर दिए हैं. शिमला, सोलन, कुल्लू और सिरमौर में सभी सरकारी, निजी और कॉन्वेंट स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्नीक और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. बतातें चले कि हिमाचल में पिछले कई दिनों से बारिश ने कोहराम मचा कर रखा है. दो दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते बच्चों को स्कूलों तक पहुंचने में परेशानी के चलते शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किए है.