सोमवार से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामेदार रह सकता है सत्र

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि यह सत्र 11 दिनों का होगा . मानसून सत्र में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ अपनी रणनीति रविवार को तैयार करेगी. यह सत्र सोमवार को दोपहर बाद दो बजे से शुरू होगा. 19 अगस्त को शुरू होने जा रहा यह सत्र 31 अगस्त तक चलेगा. यह पिछले पांच साल में सबसे लंबा मानसून सत्र है. इससे पहले मानसून सत्र में महज पांच से सात बैठकें ही होती रही हैं। मानसून सत्र के लिए विपक्षी दल कांग्रेस रविवार को शाम सात बजे और सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा सोमवार को सुबह 11 बजे मंत्रणा करेगी. दोनों प्रमुख दलों ने इसके लिए विधायक दलों की बैठकें बुला ली हैं.सोमवार को सत्रारंभ से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. इसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सभी दलों से शांति से सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील करेंगे.