सोलन के प्रसिद्ध पर्यटन नगरी चायल में जगह-जगह हो रहा भू-स्खलन

ख़बरें अभी तक। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां हर जगह तबाही का मंजर है, वहीं सोलन के प्रसिद्ध पर्यटन नगरी चायल में इसका असर देखने को मिला। पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है और जगह-जगह भू-स्खलन हो रहा है। प्रसिद्ध पर्यटन नगरी चायल को जाने वाले रास्ते में साधु पुल के नजदीक बीती रात भारी मात्रा में सड़कों में मलवा भर जाने के कारण यह मार्ग बंद है, वहीं मलवा आसपास के घरों व होटलों में भी घुस गया जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से रास्ते से मलवा हटाना शुरू कर दिया है।

लेकिन, नदी का रौद्र रूप देखकर वहां से पैदल चलने वाले लोगों को भी डर का आलम सता रहा है। लोगों के अनुसार यहां के एक नाले में फेंकी गई मिट्टी बारिश के दौरान भारी मात्रा में सड़कों पर लोगों के घरों में घुस गई है। जिसके कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया है। कंडाघाट के साधुपुल क्षेत्र में बीते शाम हुई बारिश ने  तांडव मचा दिया। साधुपुल के एक नाले में बारिश के पानी का इतना बहाव आया कि नाले में जीतना भी मलवा था वो साधुपुल में बने घरों व होटलों में जा घुसा। जिसके चलते लाखों रुपए का नुकसान लोगों को झेलना पड़ा। कंडाघाट- चायल मार्ग पर भी मलवा आने के कारण ये मार्ग देर रात से ही बंद है जिस कारण  वाहनो की आवाजाही बन्द हो गयी है। वहीं नदी नाले भी उफान पर है।