हरियाणा में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में हो रही भारी बारिश

हरियाणा में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की आशंका है। शनिवार और रविवार दो दिन प्रदेश के कई जिलों में बादल गहरा सकते है। जबकि कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है।

इसी के चलते आईएमडी की ओर से प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के अधिक आसार बन सकते है। क्योकिं बारिश के लिए ही राजस्थान में मौसम विभाग द्वारा पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन के ढाई माह बीतने के बाद भी हरियाणा में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि दो दिनों की बारिश से कुछ हद तक कमी की भरपाई हो सकती है।