इस कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम में जल्द आ सकते है बदलाव

खबरें अभी तक। मोबाइल मेकर  कंपनी रियलमी एक साल के अंदर ही भारत की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर बनने में कामयाब हुई है। इस कामयाबी के बाद रियलमी जल्द ही अपने स्मार्टफोन में बड़ा बदलाव करने जा रही है। रियलमी के सीईओ ने पिछले ही हफ्ते खुद का ओपरेटिंग सिस्टम लाने की घोषणा की थी। अभी कंपनी ओप्पो का कलर ओएस इस्तेमाल कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस साल के अंत तक रियलमी का नया ओएस सामने आ सकता है।

हालांकि कंपनी ने ओएस के रिलीज के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन यह बात सामने आ चुकी है कि कंपनी के नए ओएस पर टेस्टिंग चल रही है। रियलमी के सीईओ माधव ने पिछले हफ्ते ओपरेटिंग सिस्टम की डेवलपमेंट के बारे में बयान दिया था।

वहीं जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रियलमी का ओएस ओप्पो के ओएस से पूरी तरह से अलग होने की संभावना है। बता दें कि जुलाई 2018 में रियलमी ने अपने आप को ओप्पो से अलग कर लिया था। वैसे सॉफ्टवेयर और मेन्यूफेक्चरिंग के लिए रियलमी अभी भी ओप्पो की सुविधाएं यूज कर रही है।