एम.कॉम की सीटें बढ़ाये जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। आज महेंद्रगढ़ महिला कॉलेज की छात्राओं ने एकत्रित होकर अपने कॉलेज में एम.कॉम की सीटें बढ़ाये जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचकर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के नाम लिखा ज्ञापन उनके ऑफिस इंचार्ज को सौपा। छात्राओं ने बताया कि उनके कॉलेज में एम.कॉम की कुल 40 सीटे है लेकिन यह सीटे बहुत कम है क्योंकि यहां दाखिला लेने वाली छात्राओं की संख्या बहुत ज्यादा है।

जिससे छात्राओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमने मांग की है कि हमारी सीट बढ़ाई जाये। शिक्षा मंत्री के आवास पर उनके ऑफिस इंचार्ज ने बताया कि आज इन बच्चियों ने जो ज्ञापन दिया है इसे उचित माध्यम द्वारा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के पास भेज दिया जायेगा और उमीद करते है कि इनकी सीटे मंत्री जी जल्द ही बढ़ाने की कोशिश करेंगे।