भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी पहुंचे स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’

भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर 16 अगस्त यानि आज है.  पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं ने स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर पूर्व पीएम को श्रद्धासुमन अर्पित करे.

बता दें  कि हाल ही में राष्ट्र के नाम अपने संदेश में पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया था. उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा था कि जो सपना सरदार पटेल का था, बाबा साहेब अंबेडकर का था, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का था, अटल बिहारी वाजपेयी और करोड़ों देशभक्तों का था, वो अब पूरा हो गया है.

बता दें कि एक साल पहले 16 अगस्त, 2018 को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनकी अस्थियों को देश की 100 नदियों में प्रवाहित किया था और इसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा में विसर्जन के साथ हुई थी.