हड़ताली वकीलो पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, बार एसोसिएशन को लगाई लताड़

हरियाणा प्रशासनिक अधिकरण के गठन के विरोध में गेट नंबर एक पर धरना दे रहे वकीलों के प्रति पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का रुख कड़ा होता जा रहा है। हाई कोर्ट की फुल बेंच ने बुधवार को बार एसोसिएशन को कहा कि वकील गेट एक के पास लगा धरना हटा लें और प्रदर्शन के तरीके को बदलें। कोर्ट ने कहा कि अगर वकीलों में हिम्मत है तो वे हरियाणा विधानसभा या सीएम निवास का घेराव करें। तब उन्हें पता चलेगा। साथ ही कहा कि अगर बार ऐसा नहीं करेगी तो कोर्ट को मजबूरन चंडीगढ़ प्रशासन को इस बाबत आदेश देना पड़ेगा

इस पर बार के प्रधान व सचिव ने अनुरोध किया कि इस बाबत उनको हाउस की बैठक बुलाकर निर्णय लेना पड़ेगा। इसके बाद हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी और हाउस के निर्णय की जानकारी देने के आदेश जारी कर दिए।