पीएम नरेंद्र मोदी के कार्टून एवं अन्य टेटू वाली राखियां मचा रही धूम

ख़बरें अभी तक। भाई बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबन्धन पर्व ओर भाईयो के हाथ पर तिरंगा राखियां सजेगी। इस बार बाजार में केसरिया सफेद, व हरे रंग के सामानों से बनी राखियां दिख रही है। स्वतंत्रता का पर्व व रक्षाबन्धन एक ही दिन होने के कारण तिरंगा रखियों की मांग अधिक हो रही है इस राखी की कीमत अन्य रखियों की तुलना में काफी कम है। साथ ही नरेंद्र मोदी के कार्टून एव अन्य टेटू वाले राखिया, मोटू, पतलू, , छोटा भीम एवम देश हित को ध्यान में रख कर विंग कमांडर अभिनन्दन के नाम की भी राखियां बहनो के द्वारा खरीदी जा रही है।

कोरिया जिला के शहर में लगभग सैकड़ों दुकाने सज गई है अब मात्र दो दिन ही शेष बचे हुए है इन बाजारों व स्टालों मे महिलाओं, बालिकाओं की भीड़ अधिक देखी जा सकती है वहीं बाजार में कम दाम से लेकर महंगी राखिया भी उपलब्ध है तथा आज के समय में राखियों का बाजार महज ही दो दिनों का रह गया है। इस वर्ष लोगों का मानना है कि बिगत 19 सालों के बाद ऐसा संयोग हुआ जो एक ही दिन स्वतन्त्रता दिवस एवम रक्षाबन्धन का पर्व एक साथ ही पड़ रहा है। साथ ही पुलिस बिभाग के द्वारा भी बाजार में भीड़ भाड़ को देखते हुए शहरो में चाक चौबंद व्यवस्था के साथ ही शहर में होने वाले सभी जगहों में नजर बनाए हुए है।