हिमाचल: रामपुर के बाजवा में पेड़ गिरने से 2 की मौत 3 घायल

ख़बरें अभी तक। शिमला ज़िला के रामपुर उपमंडल के मशनु के समीप बाजवा के शरीर जंगल में गुजरों के कोठे पर पेड़ गिरने के कारण दो की मौत एक घायल हुआ है। जबकि दो बच्चे बच गए है। कोठे में घटना के समय बच्चों समेत पांच लोग थे। घटना की सूचना मिलते ही सराहन पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। झाकड़ी से पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौक़े के लिए रवाना की गई है। आईटीबीपी सराहना से टीम भेजने का आग्रह किया गया है।

वाहन मार्ग से घटना स्थल करीब 5 किलोमीटर दूर होने के कारण अभी तक रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में गुमतु गुज्जर समुदाय की माँ बेटी की मौत हो गई है। जब कि दामाद गम्भीर घायल है। उसे गुज्जर चिकित्सालय पहुंचाने में लगे है। दो बच्चे बच गए है लेकिन उन्हें चोट लगी है। जिन का अब तक उपचार नही हो पाया है और घटना स्थल पर ही जी। मरने वालों में बजुर्ग महिला जीतुन व उस की बेटी। घायल का नाम बशीर है। गुज्जर यहां गर्मियों में भैंसे के साथ रहते है।