अमेरिका की तर्ज पर रोजगार रजिस्टर होगा तैयार, बेरोजगारी और नौकरियों का डाटा होगा तैयार

राज्य की मनोहर सरकार जल्द ही अमेरिका की तर्ज पर रोजगार रजिस्टर तैयार करने जा रही है। जिसमें वह कितने रोजगार नहीं दिए गए। कितने बेरोजगार बैठे कितने कम हुए इस तरह की सारी खबरें उसमें मेंटेन की जाएगी।

इस रोजगार रजिस्टर में नौकरी पैसा बेरोजगारों सक्षम और नौकरी पाने वालों का हिसाब रखा जाएगा। योग्यता के आधार पर बेरोजगारों का वर्गीकरण होगा। साथ ही उसी के आधार पर सरकारी नौकरियां भी निकाली जाएंगी।

इस तरह का काम अभी तक देश के किसी भी राज्य में नहीं हुआ है हरियाणा ऐसा पहला राज्य है, जिसमें इस तरह का कदम उठाया जा रहा है मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि रोजगार सिस्टम को जल्दी से जल्दी चलन में लाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है रोजगार को हाल ही में शुरू की गई। महत्वाकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा।

जानकारी के अनुसार मनोहर सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक लगभग 100000 सरकारी नौकरियां युवाओं को दी है जिसमें सबसे बड़ी भर्ती ग्रुप डी की रही। इसके माध्यम से 18000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया।