प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को नहीं मिला पूर्व सीएम हुड्डा की रैली का न्यौता

हरियाणा कांग्रेस में पार्टी के बीच चल रही अंदरुनी गुटबाजी अब खुलकर सबके सामने आ गई है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18 अगस्त को रोहतक में महापरिवर्तन रैली करने की घोषणा की। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को रैली के लिए कोई न्यौता नहीं मिला। ये बात तंवर ने खुद जाहिर की।

इस मामले को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस रैली में हर कोई आ सकता है। जिसपर टिप्पणी करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा 18 अगस्त की रैली के जरिए महज हाईकमान पर पार्टी के नेतृत्व को लेकर दबाव बनाना चाह रहे हैं। साथ ही कहा कि अकेले हुड्डा की ओर से अपने दम पर पार्टी बनाने की चर्चाएं अफवाह हैं। हुड्डा के अंदर इतनी हिम्मत नहीं कि वो अलग पार्टी बना सकें।