लक्सर के कान्हावाली गांव में दो युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक । लक्सर के कान्हावाली गांव में मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पूर्व में विवाद के मामले में पुलिस ने दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिरो के कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. बताया जा रहा है कि शातिर युवकों को विवाद के चलते दूसरे पक्ष के लोगों को डराने धमकाने के लिए मौके पर बुलाया गया था. बता दें खानपुर थाना क्षेत्र के कान्हावली गांव निवासी मांगेराम व जनेश्वर पक्ष के बीच पिछले काफी समय से खेत की मेड को लेकर विवाद बना चला आ रहा है. शुक्रवार को विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद जमकर विवाद हुआ था मौके पर गोली भी चलाई गई थी जिसके चलते दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में उनका चालान कर दिया गया था. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली थी कि जनेश्वर पक्ष द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद के सीकरी गांव निवासी शाहरुख व खानपुर थाना क्षेत्र के आजाद दूसरे पक्ष को डराने धमकाने के लिए मौके पर बुलाया था. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.