शिमला नगर निगम की अनोखी पहल, खुले में कूड़ा फेंका तो रिज पर चलेगी वीडियो

ख़बरें अभी तक । शिमला शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालो के वीडियो नगर निगम ने वायरल कर दिए. शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालो के वीडियो रिज पर लगी स्क्रीन पर दिखाए जा रहे है. गुरुवार को दिन भर रिज पर लगी स्क्रीन पर गंदगी फैलने वालो के वीडियो चलते रहे. रिज पर गुजरने वाले हजारों लोग इन वीडियो को देख रहा है. निगम ने खुले में कूड़ा फेकने वालो को सबक सिखाने के लिए ये तरकीब निकली है. शहर में जगह जगह निगम द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाएं है जहा खुले में कूड़ा फेकने वाले कैद हो रहे है. निगम की ओर से कई बार लोगो को कूड़ा न फेकने की चेतावनी दी थी, लेकिन लोग बाज नही आ रहे थे जिसके चलते अब नेम फ़ॉर शेम के तहत इन वीडियो को वायरल किया जा रहा है. नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाए जा रहे है, लेकिन लोग न तो कूड़ेदान ओर न ही कर्मियों को कूड़ा दिया जा रहा है और खुले में लोग कूड़ा फेंक कर शहर को गंदा कर रहे है. लोगो को कई बार ऐसा न करने की चेतावनी भी दी लेकिन लोग बाज नही आ रहे है. ऐसे लोगो को पकड़ने के लिए शहर में अलग अलग जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए जिसमे कई लोग कूड़ा फेंकते हुए कैद हुए है और अब इन लोगो को सबक सिखाने के लिए रिज पर लगी स्क्रीन पर दिखया जा रहा है ओर इन वीडियो को वायरल भी किया जाएगा .