देहरादून में डेंगू का हमला लगातार जारी, मरीजों की संख्या 200 पार

 ख़बरें अभी तक: देहरादून में में डेंगू के मच्छर का हमला लगातार जारी है। डेंगू के मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद कुल मरीजों की संख्या 212 हो चुकी है, जिनमें से 203 देहरादून और 9 मरीज अन्य जनपदों के रहने वाले हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी ने बताया कि ये मरीज रायपुर के करनपुर, एमडीडीए डालनवाला, आमवाला, सेलाकुई, ईसी रोड, भोपालपानी, नेहरूग्राम, राजेंद्र नगर, नेहरू कालोनी, पटेलनगर व पथरी बाग क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिले में अब 218 मरीजो में डेंगू बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमें लगातार फागिंग करने के साथ दवाओं का छिड़काव कर रही हैं।