कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैंसले, इन पुलिस अधिकारियों का बढ़ा मानदेय

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के मंत्रिमंडल की आज कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैंसले लिए गए. कैबिनेट बैठक में 1195 उम्मीदवारों का पटवारी पद के प्रशिक्षण के लिए चयन का निर्णय लिया है. इनमें 933 उम्मीदवारों को मोहाल, जबकि 262 को बंदोबस्त का प्रशिक्षण मिलेगा. शिमला और कांगड़ा में बंदोबस्त विभाग में 17 योग्य चेनमैन का चयन कर प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच हिमाचल सरकार ने कश्मीर से लगते चंबा और लाहौल स्पीति जिले में तैनात साढ़े 500 विशेष पुलिस अधिकारियों के मानदेय को 6000 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से पांचवीं और आठवीं कक्षा में परीक्षाएं लेने को मंजूरी दे दी है. स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं मुहैया करवाएगा.