अनुच्छेद 370 हटने पर हरियाणा में भी हाई अलर्ट, कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के दिए निर्देश

अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद हरियाणा पुलिस द्वारा राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश में शांति बनाये रखने के लिये कई स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के चलते राज्य में सभी एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए है।

वहीं इस पर जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों जैसे भीड़- भाड़ वाले इलाकों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है, ताकि कश्मीरी लोगों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बता दें अब जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है और जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया गया है।