एनएमसी विधेयक के विरोध में डॉक्टर फिर करेंगे हड़ताल, 8 अगस्त को नहीं देंगे सेवाएं

ख़बरें अभी तक।  एनएमसी विधेयक के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) एक बार फिर राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने करने जा रही है।

आईएमए की आपातकालीन विस्तारित एक्शन कमेटी ने 8 अगस्त को हड़ताल की घोषणा कर दी है। एसोसिएशन 8 अगस्त को सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक कोई भी सेवा प्रदान नहीं की जाएगी।

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शांतनु सेन ने बताया कि एनएमसी बिल 2019 को मेडिकल क्षेत्र में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण रोगियों को बुरी तरह प्रभावित करेगा। डॉक्टर सरकार के इस फैसले के पक्ष में नहीं हैं।