कांग्रेस द्वारा की गई एक ऐतिहासिक भूल को सुधारते हुए पीएम ने निभाया वादा

ख़बरें अभी तक। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अनुच्छेद 370 व अनुच्छेद 35ए हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का स्वर्णिम दिन है। कांग्रेस द्वारा की गई एक ऐतिहासिक भूल को सुधारते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से किए वायदे को न केवल पूरा किया बल्कि अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रख दी है।

उन्होने कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार ने देश की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है। लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कदमो पर चलते हुए गृह मंत्री ने कश्मीर से धारा 370 खत्म करके देश की जनता की आकांक्षाओं पर पुरी तरह से खरा उतरे हैं। कांग्रेस ने 70 वर्ष पहले जो ऐतिहासिक गलती की थी, इस निर्णय के द्वारा उस गलती को सुधारा गया है। उन्होनें कहा कि अनुच्छेद 370 व अनुच्छेद 35ए के कारण कश्मीर देश के साथ नहीं मिल पाता था मगर अब पूरा भारत एक हुआ है भारत की अखण्डता एक हुई है