साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अब 64 Megapixel कैमरा वाला स्मार्टफोन करेगी लॉन्च

ख़बरें अभी तक: साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अब 64 Megapixel कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. चीनी कंपनी Realme ने भी ऐलान किया है कि कंपनी 64 Megapixel कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में Samsung 64MP ISOCLELL GW1 सेंसर का यूज किया जाएगा. बता दें कि दोनों ही कैमरे का सेंसर एक जैसा ही होगा. Realme ने इस बात की पुष्टि कर दी है, लेकिन अब तक सैमसंग ने कन्फर्म नहीं किया है.Galaxy A70 को 32 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था.

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी बैटरी 4,500mAh की है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया गया है. Realme के अलावा चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भी कहा है कि कंपनी 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. जानकारी के मुताबिक शाओमी 7 अगस्त को ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. हालांकि ये लॉन्च भारत में नहीं, बल्कि चीन मे हो सकता है.सैमसंग का ये 64 मेगापिक्सल सेंसर कम रौशनी में फोटॉग्रफी के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.