सोनभद्र नरसंहार मामलें में बड़ी कार्रवाई, योगी ने डीएम व एसपी को हटाया

ख़बरें अभी तक । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोनभद्र नरसंहार मामले में सख्त कदम उठाया है . सोनभद्र नरसंहार मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के डीएम व एसपी को हटा दिया. लखनऊ में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि सोनभद्र के उम्भा में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने इन गांव में दो सोसाइटी बनाई थी. आदर्श कृषि सहकारिता समिति का गठन किया गया था, जिसमें 1300 बीघा जमीन को 1955 में गलत तरीके से समिति के नाम किया गया था. बाद में 1979 में सारी जमीन को व्यक्तिगत लोगों के नाम गलत तरीके से कर लिया गया. सीएम योगी ने कहा, इसके बाद साल 1989 में जमीन को गलत तरीके से बेचने का काम शुरू हुआ. मुख्यमंत्री ने बताया कि तहसीलदार को जांच में लाया गया. साल 1989 में तहसीलदार, सहायक अभिलेख अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. तत्कालीन उपजिलाधिकारी के खिलाफ एफआईआर की गई है. कई अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. बाद में इस मामले में एफआईआर भी होगी.