Facebook जल्द शुरू करेंगा डिटिजल पेमेंट सर्विस, भारत में कर सकता है टेस्टिंग

खबरें अभी तक। Whatsapp की तरह ही Facebook को भी मॉनिटाइज करने पर काम किया जा रहा है। जी ये सच है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो भारत में Facebook के डिटिजल पेमेंट सर्विस को टेस्ट किया जा सकता है। ठीक इसके बाद Facebook मैसेज को भी मॉनिटाइज किए जाने पर काम किया जा रहा है। Facebook द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो भारत 2.1 बिलियन यानी कि दुनिया भर में 210 करोड़ यूजर्स हैं जो इन तीनों ही प्लेटफॉर्म्स का यूज करते हैं। वहीं, दूसरी ओर करीब 2.7 बिलियन यूजर्स कम से कम Facebook, Instagram, Whatsapp या Messenger में से किसी एक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

भारत में केवल Facebook के 300 मिलियन यानी की 30 करोड़ यूजर्स हैं। जबकि, Whatsapp के 400 मिलियन यानी कि 40 करोड़ यूजर्स हैं। वहीं, Instagram इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्यां 70 मिलियन यानी की तकरीबन 7 करोड़ हैं। इसना ही नही बल्कि Facebook तो  अपने तीनों ही प्लेटफॉर्म्स को मर्ज करने पर भी विचार कर रहे है। जिससे यूजर्स इन तीनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज आसानी से एक्सचेंज कर पाए। खास बात तो ये हा कि दुनियाभर के कुल यूजर्स की संख्या के एक-चौथाई Whatsapp यूजर्स भारत में हैं। यही कारण है कि डिजिटल पेमेंट सर्विस के टेस्टिंग के लिए Facebook  भारत को चुनने की सोच रहा है।