कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने ताज नगर रेलवे क्रॉसिंग पर किया फ्लाईओवर का उद्घाटन

ख़बरें अभी तक: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री नरवीर सिंह ने ताज नगर रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले  फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इसके बनने के बाद जमालपुर पटोदी और दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे नेशनल हाईवे पर जाने का रास्ता आसान हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली रेवाड़ी जयपुर मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बहुत ज्यादा रहती है। जिस कारण से ताज नगर में फ्लाईओवर की बहुत ज्यादा जरूरत थी। मंत्री के प्रयासों से हरियाणा के मुख्यमंत्री  और रेल मंत्रालय के सहयोग से यह फ्लाईओवर तैयार हुआ आज कैबिनेट मंत्री ने विधिवत रूप से शुभारंभ कर जनता को समर्पित किय।

राव नरवीर ने कहां ताज नगर फ्लाईओवर किसी ग्रामीण ने  किसी पंचायत की मांग नहीं लेकिन जब मैं प्रदेश मंत्री बना एक बार मुझे महसूस हुआ कि  यहां पर फ्लाईओवर जरूरत है और मैंने पहले इसे प्राथमिकता दी पहाड़ी फ्लाईओवर का निर्माण करवाया। साथ ही मंत्री राव नरबीर ने लोगों से अपील की है बारिश के मौसम में दो पेड़ अवश्य लगाएं। गुरुग्राम क्षेत्र मोस्ट पापुलर है लेकिन यहां पर प्रदूषण बहुत ज्यादा मात्रा में है मेरी जनता से अपील है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।