फुटबॉल खिलाड़ी मेसी पर बैन, तीन महीने के लिए हुए निलंबित

ख़बरें अभी तक: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि कोपा अमेरिका कप के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के चलते मेसी पर बैन लगाया गया है.

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल नियंत्रक संस्था ने इसके साथ ही मेसी पर 50 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 35 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया. यह जुर्माना उन पर जुलाई में अर्जेंटीना की चिली पर 2-1 से जीत के बाद की गई टिप्पणी के चलते लगाया गया है.

खास बात यह है कि इस बैन के चलते मेसी इस साल चार मैत्री मुकाबले नहीं खेल सकेंगे. मेसी और अर्जेंटीना फुटबॉल संघ दोनों की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. मेसी चिली के खिलाफ हुए मुकाबले में मिले रेड कार्ड के चलते मार्च में साउथ अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.