एचआरटीसी चालक भर्ती पर उठने लगे सवाल, जानिए क्या है मामला

ख़बरें अभी तक । हिमाचल सरकार ने परिवहन विभाग में की गई चालक भर्ती पर सवाल उठने शुरू हो गए है. खास बात यह है कि यह मामला अब परिवहन मंत्री के पास पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई फाईनल भर्ती में गड़बड़ी की गई है. आरोप है कि दो ऐसे चालक भर्ती कर दिए गए हैं जिनका प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले 1379 अभ्यर्थियों की सूची में नाम ही नहीं था. एचआरटीसी मजदूर संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया से इस तरह की जानकारी मिली है। मामला परिवहन मंत्री के पास पहुंच गया है. पिछले दिनों शिमला के तारादेवी में हुई चालक की भर्ती में करीब 4 हजार अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक टेस्ट दिया. इसमें 1379 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की. इनमें फाइनल परीक्षा में 131 को चालक के लिए चयनित किया गया. फाइनल सूची में दो ऐसे लोगों के नाम शामिल कर दिए, जिनका 1379 अभ्यर्थियों वाली सूची में नाम ही नहीं था. ऐसे में इन प्रशिक्षु चालक का नाम कैसे 131 की लिस्ट में शामिल किया गया, इस पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं परिवहन ने इस तरह के गड़बड़ी से इंकार किया है.