हिमाचल में इस मानसून दर्ज हुई अपेक्षा 28 फीसदी कम बारिश

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से नुकसान की बेशक रोज़ खबरें मिल रहीं है,लेकिन अभी तक प्रदेश में अपेक्षा से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश में इस सीजन की केवल 49 फीसदी ही बारिश हुई है. हिमाचल में इस वर्ष बीते सालों की अपेक्षा 28 फीसदी कम बारिश हुई है. कम बारिश के बावजूद नुकसान कहीं जायदा आंका जा रहा है.

ज़िला उपायुक्त अमित कश्यप के मुताबिक ज़िले में बारिश की वजह से करीब 13 करोड़ का नुकसान आंका गया है, लेकिन इस बार सड़कों और बिजली परियोजनाओं के साथ पेयजल परियोजनाओं को विगत वर्षों से बेहद कम नुकसान रिपोर्ट हुआ है.

डीसी शिमला ने कहा कि इस बार पहले से ही पीडब्ल्यूडी आईपीएच और बिजली विभागों के साथ बैठक कर इन समस्याओं का समाधान पहले ही कर लेने को कहा गया था,जिसके परिणाम भी सामने है और नुकसान कम हुआ है.