सड़क पर पड़े गड्ढे के कारण पलटा ट्रक, टला बड़ा हादसा

ख़बरें अभी तक। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार शाम हुई ज़ोरदार बारिश शहरवासियों के लिए मुसीबत बन कर आई । जहां कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही तो कई जगहों पर सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए । शनिवार सुबह बसई इलाके सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे बसई रोड़ पर ईंटो से भरा हुआ एक ट्रक अचानक से पटल गया।

सड़क पर पड़े गड्ढ़े में अटक कर ट्रक के एक्सल निकल गए गनीमत ये रही कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन सड़क पर 15 से 20 फ़ीट गहरा गड्ढा हो गया । बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे से सीवर की मेन लाइन जा रही है जिसमे ओवरफ्लो होने की वजह से सड़क का कुछ हिस्सा कमज़ोर हो गया है और जब भारी वाहन यहां से गुजरा तो सड़क में गड्ढा हो गया ।

सड़क पर हुए इस बड़े से गड्ढे के बाद यातायात बाधित हुआ इसीलिए सड़क पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया लेकिन नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा । शुक्रवार को गुरुग्राम के इफको चौक पर अंडरपास के ऊपर बनी सड़क का हिस्सा भी धंस गया ।