बद्दी में 11 वर्षीय प्रवासी बच्चे की नदी में बहने से मौत

ख़बरें अभी तक । औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बालद नदी में एक 11 वर्षीय प्रवासी बच्चे की नदी में बहने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है . घटना शुक्रवार करीबन 4 बजे की बताई जा रही है जब बच्चा अपने एक अन्य साथी के साथ कबाड़ इकट्ठा करने के लिए नदी के दूसरी पर जा रहा था तो अचानक पहाड़ी क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने के कारण नदी में जलस्तर बढ़ गया और मृतका का साथी तो तैर कर निकल गया , लेकिन मृतक बच्चे को तैरना नहीं आता था जिसकी वजह से वह नदी में बह गया और मृतक का शव टोल बैरियर के पास नदी से निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैच.
बताया जा रहा है कि मृतक बद्दी के सन सिटी अपार्टमेंट के पास बालद नदी में कबाड़ इकट्ठा करने के लिए गया था और नदी में बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान विराज आलम पुत्र कलाम अंसारी निवासी जिला छपरा बिहार बताया जा रहा है जो कि सन सिटी के पास झुग्गियों में रहता था मृतक कबाड़ का काम करता था और आसपास एक कबाड़ इकट्ठा करके अपना गुजारा करता था शुक्रवार को भी मृतक अपने एक साथी के साथ कबाड़ इकट्ठा करने के लिए बालद नदी को पार करते हुए हरियाणा की तरफ जा रहा था तो जैसे ही वह नदी पार करने लगा तो अचानक बारिश होने के कारण बालद नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी में काफी मात्रा में पानी आ गया मृतक का दोस्त तो तैरकर नदी पार कर गया लेकिन मृतक को तैरना नहीं आता था जिसकी वजह से वह नदी में बह गया और उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.