गौ रक्षक गोपाल की हत्या मामले पर अनिल विज ने उठाए सवाल

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के पलवल में गौ रक्षक गोपाल की हत्या के मामले में बुद्धजीवियों के चुप रहने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रशन उठाये हैं। विज ने कहा तथाकथित बुद्धिजीवी पहले तो प्रधानमंत्री को चिट्ठियां लिख रहे थे अब वे चुप क्यों है। विज ने कहा इनका हत्याओं से कोई लेना देना नहीं है। यह हिन्दुओ और माईनोरटी को आमने सामने खड़ा करना चाहते हैं। इसके पीछे विदेशी ताकते भी हो सकती है।

हरियाण के मेवात में ट्रिपल तलाक को लेकर पहला मामला दर्ज हुआ है। जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा राष्ट्रपति ने पूरे देश में कानून लागू करने के लिए हस्ताक्षर कर दिए हैं। वहीं तीन तलाक पर अनिल विज ने कहा कानून पास होने से मुस्लिम बहनों को रूढ़िवादी लोगों की गुलामी से आजादी मिली है।