दो दिन लगातार पेट्रोल की किमतों में गिरावट. यह है वजह

ख़बरें अभी तक । देश में लगातार दो दिनों से पेट्रोल की किमतों में गिरावट आ रही है. शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव 11 पैसे कम हुए. वहीं, कोलकाता में सात पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई. यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल की कीमत में कटौती दर्ज की गई है. इससे पहले गुरुवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे सस्‍ता हो गया था. इस तरह दो दिनों में पेट्रोल 17 पैसे लीटर सस्ता हो गया है.अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.69 रुपये, 75.37 रुपये, 78.34 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूवर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बन हुए हैं.