आज़म खान पर FIR दर्ज, डीएम रामपुर को मिले जांच के आदेश

ख़बरें अभी तक। यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है, ईडी ने आजम खान पर मुकद्मा , दर्ज किया है। जौहर विश्वविद्यालय की आड़ में आजम खान पर बेनामी संपत्ति और बेहिसाब कैश ट्रांजैक्शन का शक है। डीएम रामपुर को जांच के आदेश दिए गए है। अब डीएम खंगालेंगे आज़म खान की बेनामी संपत्ति।

Ed ने पीएमएलए एक्ट के तहत इस मामले पर एफआईआर दर्ज की है। डीएम आंजनेय कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह ईडी ने रामपुर जिला पुलिस से आजम खान पर दर्ज हुई सभी एफआईआर की कॉपी ओर साक्ष्य मांगी थे। वहीं जांच के भी दस्तावेज हमने ed को सौंपे है। अब रामपुर में खंगाले जाएंगे जौहर ट्रस्ट के सभी खाते और लेनदेन। साथ ही डीएम अब बेनामी संपत्तियों की भी करेंगे जांच।