विधायकों ने कहा, वह नहीं चाहते कि किरण चौधरी नेता प्रतिपक्ष बने

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष के पद पर हुड्डा गुट के एक दर्जन विधायक किरण चौधरी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।  इन विधायकों की तरफ से एक पत्र हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद को लिखा गया है। जिसमें किरण चौधरी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के पद पर किए गए दावे पर विरोध जताए गए हैं। इन विधायकों ने प्रभारी से कहा है कि जिस तरीके से हरियाणा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला होने में देरी हो रही है उसी तरीके से अगर नेता प्रतिपक्ष के चुनाव में पार्टी आलाकमान देरी करता है तो उससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ेगा।

पत्र में इन विधायकों ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि किरण चौधरी नेता प्रतिपक्ष बने, साथ ही किरण चौधरी ने जो पत्र नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए स्पीकर को लिखा गया है उसमें किसी भी विधायक की सहमति नहीं ली गई ।  दो अगस्त से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष का पद अभय चौटाला से छीनने के बाद यह पद कांग्रेस के पास आ गया है। लेकिन कांग्रेस इस पर फैसला नहीं कर पा रही। कांग्रेस के कुल 17 विधायक हैं जिनमें से 13 विधायक हुड्डा गुट के हैं। ऐसे में इतना तो तय है विधानसभा सत्र से पहले और विधानसभा सत्र के अंदर कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरने से पहले खुद की ही लड़ाई में उलझी हुई है।